हापुड़, नवम्बर 12 -- नगर के केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में डीजी शक्ति योजना के तहत 71 छात्राओं को मोबाइल फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विभू बंसल ने छात्राओं को मोबाइल सौंपते हुए कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं को शिक्षा और तकनीकी सुविधा से जोड़ने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्राएं मोबाइल का उपयोग पढ़ाई और आत्मनिर्भरता के लिए करें। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा गर्ग ने कहा कि यह योजना छात्राओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। वैभव गुप्ता ने छात्राओं को तकनीकी माध्यम से सरकार का आभार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधान महेश चंद्र शर्मा, सचिव प्रेमचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गोयल, दिनेश गुप्ता, विजय सि...