प्रयागराज, सितम्बर 27 -- इनरव्हील क्लब इलाहाबाद ईस्ट और शिवजी ठाकुर ट्रस्ट की ओर से डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं को बैग, स्टेशनरी, सेनेटरी पैड और खाद्य सामग्री वितरित की गयी। क्लब की अध्यक्ष डॉ. सुधा त्रिपाठी ने कहा कि पढ़ाई के साथ छात्राओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य पर ध्यान रखना चाहिए। मीना पांडेय ने कहा कि ट्रस्ट जरूरमंद बालिकाओं की मदद को समर्पित है। ज्योति श्रीवास्तव और अनुश्री घोष ने छात्राओं को सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अंजलि सिंह, अंजलि सक्सेना, विनीत अरोड़ा ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...