गंगापार, दिसम्बर 14 -- कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में 24 दिवसीय वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को ताइक्वांडो, मार्शल आर्ट जैसी आत्मरक्षा तकनीकी सिखाई गई। इस कार्यक्रम में स्मृति मिश्रा ने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। शनिवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान विद्यालय की इंचार्ज अनिता पांडेय, प्रभा शंकर शर्मा, स्मृति मिश्रा, कपिल कुमार पटेल, वैभव गुप्ता, प्रीती सिंह, रविशंकर सिंह उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के अंतिम दिन आत्मरक्षा क्लब का गठन किया गया। जिसमें पांच बालिकाओं सुधा, शिखा, पूजा, श्रेया और सोनाक्षी पाल को इसका सदस्य बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...