मुंगेर, जून 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के कन्या मध्य विद्यालय में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षा योजना के तहत ह्यूमन पैपिलोमा वायरस एचपीवी टीकाकरण किया गया। 9 से 14 वर्ष के बच्चियों को टीका लगाया गया। इस टीका को लेने से बच्चेदानी के कैंसर और मुंह के कैंसर की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकता है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राखी कुमारी केशरी ने बताया कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षा योजना के तहत ह्यूमन पैपिलोमा वायरस एचपीवी टीकाकरण के तहत विद्यालय की छात्राओं को टीका लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...