लखनऊ, नवम्बर 12 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंदिरानगर में बुधवार को आयोजित पंख करियर मेले में छात्राओं को आईआईएस, मेडिकल और इंजीनियरिंग,डिजिटल मार्केटिंग, पर्यटन, नर्सिंग, फार्मेसी, टेक्नीशियन और औद्योगिक इकाइयों में रोजगार पाने के अवसर बताए गए। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने करियर मेले का उदघाटन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य के निर्देशन में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग एवं विकास से जुड़े रोजगारों की जानकारी साझा की। छात्राओं को रोजगार परक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग ,डी फार्मा, लैब टेक्नीशियन के पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। आईसीयू रोजगार से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रम साझा किये। डॉ. दिनेश कुमार ने छात्राओं से कहा कि तकनीकी युग में प्राप्त ज्ञान का पूरा उपयोग करें। करियर के शिखर पर पहुंच क...