बिजनौर, जून 7 -- कन्या इंटर कॉलेज में चल रहे समर कैंप के 17 वें दिन छात्राओं को योग अभ्यास कराया गया। योग से मानसिक व शारीरिक संतुलन सिखाया गया। प्रधानाचार्या रेखा देवी के निर्देशन में हुए इस सत्र में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योगाभ्यास के बाद नगर पालिका से आए सफाई निरीक्षक विकास कुमार, सफाई प्रभारी विकास गुप्ता एवं लिपिक नितिन अग्रवाल ने छात्राओं को कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया बताकर पर्यावरण संरक्षण में इसकी भूमिका पर जानकारी दी। मौके पर शलभ अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, गीतम सिंह, लाल सिंह, प्रवक्ता अमृता चौहान तथा कुमारी अंजलि ने सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...