कन्नौज, नवम्बर 10 -- फोटो 23 बाइक सवार को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताते सी अरशद अलीकन्नौज। सोमवार को यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रभारी यातायात रविशंकर त्रिपाठी ने जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज और सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी होने और ड्राइविंग लाइसेंस बनने से पहले वाहन न चलाएं। साथ ही अपील की कि वे अपने परिजनों व रिश्तेदारों को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करें। त्रिपाठी ने कहा कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को अस्पताल पहुंचाना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है।उधर, टीएसआई अरशद अली ने सराय मीरा बस स्टैंड, तिर्वा क्रॉसिंग एवं अन्य स्थानों पर वाहन चालकों को रोककर धुंध के मौसम में सावधानी...