गाजीपुर, जनवरी 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले रविवार को स्वयंसेवी छात्राओं ने 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम '' माय इंडिया, माय वोट '' पर आधारित जागरूकता रैली निकाली गयी। प्राचार्य प्रो.अनिता कुमारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के दौरान छात्राओं ने मतदान करने के लिए जागरुक किया। छात्राएं जैसे वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम आदि के नारों से मतदान लगाकर गाजीपुर वासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने छात्राओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी। इस दौरान डा. पियूष सिंह, डा. शिव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...