देहरादून, फरवरी 18 -- मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने मंगलवार को तिलक रोड स्थित महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में छात्राओं को ट्रैकसूट वितरित किए। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्राओं के साथ चर्चा भी की गई। संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि सभी बच्चे आगे बढ़े और हमारे देश का स्कूल का नाम रोशन करें। सबसे बड़ी समस्या विद्यार्थियों को जब आती है जब पेरेंट्स कुछ चाहते हैं और बच्चे कुछ और बनना चाहते हैं। बच्चों की क्षमता को और उनकी इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए परिवार को भी यह समझना चाहिए कि बच्चे जो चाहते हैं वह उसमें ही मदद करें। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन,सरिता कोहली, विशंभर नाथ बजाज,अरविंद महाजन, सुनील कोहली,संगीता रजनी, मंजू रावत और कमल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...