पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पूरनपुर, संवाददाता। महिला सशक्तिकरण एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास जागृत करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान के तहत डीएम और एसपी ने विद्यालयों की मेधावी छात्राओं को एक दिन का थाना प्रभारी (कोतवाल) बनाया। उन्हें पुलिस व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था से संबंधित जिम्मेदारियों का अनुभव दिया गया। कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय चांट फिरोजपुर की कक्षा आठ की छात्रा अनामिका पुत्री ओमकार तथा प्राथमिक विद्यालय सिमरिया की छात्रा फराना बी को थाना पूरनपुर का एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। दोनों छात्राओं ने थाना परिसर का अवलोकन किया, थाने की कार्यप्रणाली को समझा तथा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, पीड़ितों की सहायता एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए जाने वाले कार्यों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलि...