बलरामपुर, अगस्त 3 -- तुलसीपुर, संवाददाता। कंपोजिट कन्या स्कूल तुलसीपुर में छात्रों को गायत्री परिवार की ओर से कविता के माध्यम से जल संरक्षण का पाठ पढ़ाया गया। इसी के साथ उन्हें जल की बर्बादी को रोकने के लिए संकल्प दिलाते हुए जल संरक्षण की विधा बताई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक पदमा वर्मा, नीरज गुप्ता, मीनू गुप्ता, सुषमा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। गायत्री मंदिर प्रांगण में परम पूज्य गुरुदेव के शत-सूत्रीय आंदोलन में साधना को बढ़ाने को लेकर जन-जन को गायत्री साधना से जोड़ने का संकल्प दिलाया गया। वंदनीया माताजी एवं अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष 2026 को साधना वर्ष के रूप में मनाने को लेकर पूरे भारतवर्ष में यह श्रृंखला चलाई जा रही है। गायत्री मंदिर पर तीन तरह के साधनात्मक संकल्प कराए गए, जिसमें लघु अनुष्ठान के रूप में 24 हजार गायत्री मं...