सहारनपुर, जुलाई 13 -- गंगोह। आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने नदियों की स्वच्छता व पौधरोपण जागरुकता के लिए रैली निकाली। प्रधानाचार्य यशोदा सैनी ने बताया कि नदियों को स्वच्छता को लेकर छात्राओं के द्वारा नगर की मुख्य सड़कों पर रैली निकालकर लोगों को नदियों व नाले की स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। छात्राओं द्वारा पोस्टर, निबंध, स्लोगन व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की। एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्य ने छात्राओं को पेड़ों का महत्व बताया गया। स्टाफ का पुर्ण सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...