हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी। राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में आयोजित दीक्षारंभ छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम में कला संकाय की छात्राओं ने भाग लिया। डॉ. हिमानी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के पाठ्यक्रम की जानकारी दी। कला संकाय के सभी प्राध्यापकों ने छात्राओं को अपना परिचय, पाठ्यक्रम और विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया। आकांक्षा मनराल, मीनाक्षी पंत, नाजिया परवीन सहित कई छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और भविष्य की योजनाओं व विचारों को साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...