प्रयागराज, सितम्बर 23 -- जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने मंगलवार को अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया। रवीन्द्रालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि प्रो. अनामिका राय रहीं। प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष प्रो. असीम कुमार मुखर्जी ने कहा कि हमारे महाविद्यालय ने लाखों छात्राओं को सशक्त बनाया है। प्राचार्य प्रो. आशिमा घोष ने महाविद्यालय की 50 वर्षों की यात्रा को गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि यह संस्था छात्राओं को निरंतर सशक्त बनाती रही है और आगे भी करती रहेगी। इस अवसर पर कॉलेज की स्मारिका और पत्रिका दी बनयान ट्री का विमोचन हुआ। स्मारिका का संपादन डॉ. कस्तूरी भारद्वाज, जबकि कॉलेज की पत्रिका का संपादन डॉ. काजल देव एवं डॉ अनुराग पांडे ने किया है। शास्त्रीय नृत्य की अद्भुत...