गोरखपुर, जनवरी 28 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज की ओर से मंगलवार को सीआरसी में सर्वाइकल कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बतौर अतिथि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर जैसे मुद्दों के बारे में खुद को जागरूक करना होगा। सीआरसी के निदेशक जितेंद्र यादव व नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ अलका सक्सेना ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक होकर उसके अनुसार अपने दैनिक दिनचर्या का निर्वहन करना भी बचाव का एक उद्देश्य हो सकता है। इस दौरान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप्ती चतुर्वेदी और डॉ. रीता सिंह मौजूद रहीं। इ...