संभल, अक्टूबर 13 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गौशाला रोड के आरएस इंटर कॉलेज में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें न्यायिक अधिकारियों ने महिलाओं बालिकाओं को विभिन्न जानकारियां दी । कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलबंन से संबंधित विभिन्न प्रावधानों का प्रचार-प्रसार किया गया। वक्ताओं ने एसिड अटैक, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, बाल विवाह निषेध, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से जुड़े महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से बताया। साथ ही निःशुल्क विधिक सेवा हेल्पलाइन 15100 की जानकारी भी दी व अन्य अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहनें व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निःशुल्क विध...