महोबा, नवम्बर 26 -- महोबा, संवाददाता। यातायात जागरुकता अभियान के तहत स्कूटी रैली निकाली गई। छात्राओं ने रैली के माध्यम से नियमों के पालन पर जोर दिया। छात्राओं को हेलमेट वितरित किए गए। मंगलवार को शहर के मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय में यातायात जागरुकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एआरटीओ दयाशंकर ने छात्राओं को नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। बिना हेलमेट के बाइक चलाना खतरनाक साबित हो सकता है। कहा कि छात्राएं नियमों का पालन कर दूसरों को जागरुक करने का काम करें। इस मौके पर छात्राओं को नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। 21 छात्राओं को हेलमेट वितरित किए गए। इस मौके पर यातायात प्रभारी सुनील सिंह ,प्रचार्य डॉ ज्योति सिंह, जगभान, स्नेहलता राजपूत, मनु गुप्ता, देवेंद्र, डॉ नित...