गुमला, मई 30 -- भरनो। शैलपुत्री फाउंडेशन के तत्वावधान में प्लस टू हाईस्कूल भरनो में गुरुवार को विद्यार्थियों और उनकी माताओं के लिए खेतीबाड़ी पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेष रूप से हरी पत्तेदार सब्जियों की खेती की जानकारी दी गई। स्टेट कॉर्डिनेटर पी.कुमार महतो ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक सराहनीय प्रयास बताया। प्रशिक्षण के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में सफलता की भी चर्चा हुई। सुरेंद्र कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में स्कूल के 100 प्रतिशत परिणाम पर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को बधाई दी।स्कूल के छात्र सुमित केशरी प्रखंड टॉपर सूची में दूसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में स्कूल निदेशक विनय केशरी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...