वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने शनिवार को शिवपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से एक मोटिवेशनल सत्र में संवाद किया और उन्हें खुद पर भरोसा रखने का मंत्र दिया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कुल 79 बालिकाएं उपस्थित थीं। मोटिवेशनल सेशन के बाद उन्होंने विद्यालय की वार्डन विशाखा सिंह को निर्देशित किया कि हर महीने विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा बालिकाओं के लिए प्रेरणादायक व्याख्यान आयोजित कराए जाएं। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी बालिकाओं को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई और इस सामाजिक कुरीति को रोकने के लिए जागरूक किया गया। विद्यालय में सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। इसके बाद उन्होंने चौबे...