सीतापुर, अगस्त 30 -- मिश्रिख। स्व. यशोदा कन्या पीजी कालेज में मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना के तहत मुख्य अतिथि एसडीएम शैलेन्द्र मिश्र की अगुवाई में बीएससी, बीए की छात्राओं को टैबलेट बांटे गए। एसडीएम ने छात्राओं को टैबलेट संचालन सहित इन्टरनेट के बारे में पूरी जानकारी देते हुए कहा कि इसके प्रयोग से अध्ययन में सहायता के साथ ही जीवन में सुलभता से जानकारी का अवसर मिलता है। इस मौके पर कालेज संस्थान के केयरटेकर प्रमोद वैश्य, हरिमोहन श्रीवास्तव, प्राचार्य डा ज्योति गुप्ता के अलावा सभी स्टाफ की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...