भदोही, दिसम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. रुस्तम अली एवं डा. विनोद कुमार भारती रहे। प्राचार्य डा. माया ने महिला सुरक्षा की आवश्यकता को जरूरी बताते हुए स्वस्थ एवं उन्नत समाज के निर्माण के लिए महिलाओं की सुरक्षा अति आवश्यक है। संयोजक डा. रुस्तम अली ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के विषय में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। आपात स्थिति में इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से महिलाएं त्वरित सहायता प्राप्त कर सकती हैं। अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर स्वयं को सुरक्षित रख सकती हैं। कार्यक्रम मे...