संभल, अक्टूबर 5 -- थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के गांव भटपुरा स्थित पब्लिक स्कूल में शनिवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत अभियान चला गया। जिसमें एसआई गुलाम मोहम्मद ने स्कूली बच्चों को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन जागरूकता के बारे में जागरुक किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं को उनके अधिकारों समाज में उनकी भूमिका को सशक्त बनाने के लिए उन्हें शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह निषेध व बाल श्रम अपराध, लैंगिक समानता के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य न केवल महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान व स्वास्थ्य बारे में जागरूक करना है। बल्कि उन्हे सशक्त बनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव भी लाना है। कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, आप...