गाजीपुर, सितम्बर 23 -- गाजीपुर (जमानियां)। क्षेत्र के देवा बैरनपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान छात्राओं को आयरन की गोली खिलाई गई। साथ ही बुखार, स्किन में गड़बड़ी के लिए दवा का वितरण भी किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला डॉ. एलिना, सुधाकर पांडेय, नलिनी वर्मा ने स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. एलिना ने बताया कि परीक्षण के दौरान बच्चों की ताकत और कमजोरी जानने, शिक्षकों को पढ़ाने की रणनीति बनाने और माता-पिता को बच्चे की प्रगति समझने में मदद मिलती है। परीक्षण छात्रों के कौशल और स्कूलों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करते हैं। बच्चों की प्रगति समझने में मदद मिलती है। छात्रों को अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता का संकेत मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...