बेगुसराय, नवम्बर 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय श्रीकृष्ण महिला विद्यालय में गुरुवार को कॅरियर व मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ओएसडी अखिलेश कुमार ने अप्रेंटिसशिप एनएटीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने, कौशल विकास प्रशिक्षण एवं भविष्य में रोजगार अवसर एवं वेतन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग के माध्यम से छात्राएं न केवल व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकती है बल्कि विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर भी पा सकती हैं। कार्यक्रम की शुरुआत संगीता कुमारी ने अतिथियों के स्वागत के साथ से की। डॉ. सरफराज अहमद ने छात्राओं के रजिस्ट्रेशन एवं उससे मिलने वाले रोजगार के बारे में कई उदाहरण के साथ छात्राओं को प्रेरित किया। महा...