गाजीपुर, सितम्बर 18 -- जमानियां। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार को करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में इंजीनियर बृजेश सिंह ने बताया कि सही मार्गदर्शन से छात्राएं अपने भविष्य के लिए बेहतर निर्णय ले सकती हैं। प्रदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यशालाएं, करियर मेले व परामर्श शिविर अत्यंत उपयोगी होते हैं। प्रश्नोत्तरी, प्रश्न बॉक्स और पोस्टर-बैनर के माध्यम से करियर संबंधित जानकारी साझा की गई। कॉलेज की प्रधानाचार्या सरिता जायसवाल ने कहा कि करियर मार्गदर्शिका पुस्तकें छात्राओं के लिए बेहद लाभकारी हैं। कार्यक्रम में आशुतोष द्विवेदी, सौरभ सोनी, सौरभ चंद, एसआई अभिनव कुमार सहित शिक्षिकाएं और स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...