हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- लालकुआं। पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी के सहयोग से करियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं छात्राओं को सही दिशा चुनने और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होती हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गढ़िया ने करियर परामर्श और रोजगार पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रधानाचार्य डॉ. भारती नारायण भट्ट, तृप्ति कांडपाल, मीना जेठी, अधिवक्ता भावना, गेल के गौरव धामी ने जेईई, नीट आदि की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...