हाजीपुर, अगस्त 3 -- सहदेई बुजुर्ग, संवाद सूत्र। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के उ.म.विद्यालय बिक्रमपुर में छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया। इस मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.सुनील केसरी ने बताया कि बच्चेदानी के मुंह के होने वाले कैंसर से बचाव को लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 से 14 आयु वर्ग के लड़कियों को टीका लगाया गया है। बताया कि 9 से 14 आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी का टीका लगाया जा रहा है,ताकि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव हो सके और उन्हें आगे चलकर किसी प्रकार की परेशानी ना हो। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चियों को टीका लगाया जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सहमति पत्र भी अभिभावकों को उपलब्ध कराया ज...