हल्द्वानी, फरवरी 25 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की उपयोगिता को लेकर आयोजित कार्यशाला का मंगलवार को समापन हो गया है। इसमें छात्राओं को आज के दौर में एआई की उपयोगिता के बारे में बताया गया। मुख्य वक्ता जीआईसीटी के इंजीनियर पहुप जैन ने बताया कि छात्राएं एआई का शिक्षा में समानता, व्यक्तिगत शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, प्रौद्योगिकी में रुचि, समस्या-समाधान कौशल के क्षेत्र में बेहतर प्रयोग कर खुद को मजबूत कर सकती हैं। प्राचार्य प्रो.आभा शर्मा ने कार्यशाला में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए। प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने कार्यशाला को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। संचालन डॉ. गीता पंत ने किया। डॉ. फकीर सिंह, डॉ. हिमानी, डॉ.प्रभा साह,पवन कुमार आर्य, मिनी भंडारी,बद...