संभल, जनवरी 29 -- एसएम इंटर कॉलेज में बुधवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एंटी लेप्रोसी डे का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को एंटी लेप्रोसी की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कुष्ठ रोग के ऊपर विस्तार से चर्चा की। प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने बताया कि कुष्ठ पूर्व जन्म के पापों का परिणाम नहीं है, यह एक रोग है। जिसका इलाज पूर्णता संभव है। मोहम्मद इमरान सहायक अध्यापक विज्ञान ने बताया कि कुष्ठ रोग मे दवाइयों का नियमित सेवन करने से इसकी रोकथाम संभव है। इस अवसर पर योगेश बाबू शर्मा आकाश शर्मा अभिषेक गौतम, नेहा श्रीवास्तव अभिषेक त्यागी व छात्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...