रुडकी, नवम्बर 7 -- मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में शुक्रवार को आईआईटी रुड़की की टाइड्स (प्रौद्योगिकी नवाचार एवं उद्यम विकास संस्था) की ओर से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधिका जे सिंह और प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने टाइड्स टीम के तनुज और सिद्धार्थ का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तनुज ने छात्राओं को उद्यमिता की अवधारणा, नया व्यवसाय प्रारंभ करने की प्रक्रिया, सरकारी सहायता योजनाओं और नवाचार के महत्व पर जानकारी दी। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने प्रश्नों के समाधान प्राप्त किए। कार्यक्रम के समापन पर जे सिंह और डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने टाइड्स टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्रवक्ताएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...