बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राचार्या डॉ. वंदना की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत निबंध प्रतियोगिता से हुई। इसके साथ छात्राओं को फायर फाइटर बनाने का प्रशिक्षण दिया। मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. भावना सिंह ने बताया, प्रतियोगिता में 25 छात्राओं ने अपने विचार रखे। इसके बाद छात्राओं को फायर फाइटर बनने का प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत, सभी को अग्नि शमन यंत्रों के उपयोग की लाइव ट्रेनिंग दी गई। एनएसएस अधिकारी डॉ. ऋषभ भारद्वाज ने बताया कि इसका लक्ष्य छात्राओं को न सिर्फ शिक्षित करना, बल्कि उन्हें आग जैसी आपातकालीन स्थितियों में तुरंत, सुरक्षित कार्रवाई करने के लिए आत्मविश्वास से भरना है। इस मौके पर डॉ. अर्चना पाण्डेय, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. बृजेश कुमार, ...