मधुबनी, अगस्त 13 -- मधुबनी, एक संवाददाता। जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में स्टाफ काउंसिल की बैठक मंगलवार को प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक महाविद्यालय के सभागार में हुई। बैठक में महाविद्यालय की समस्याओं पर चर्चा किया गया। छात्राओं की वर्गों में 75 प्रतिशत उपस्थिति पर बल दिया गया। शिक्षकों का मानना था कि दूर दराज से छात्राओं को महाविद्यालय आने में कठिनाई है। सरकार को चाहिए कि दूर दराज से महाविद्यालय आने जाने के लिए पिंक बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाय। प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि महाविद्यालय की गतिविधियों में सुधार किया जाएगा।छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से काम किया जाएगा। महाविद्यालय में संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए सभी स्तर पर काम किया जाएगा। प्रधानाचार्य ने कहा कि...