बक्सर, जुलाई 15 -- फोटो संख्याा-21, कैप्सन- मंगलवार को आचार्य नरेन्द्रदेव मध्य विद्यालय में छात्राओं को बैग देते रोटरी के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सत्येन्द्र सिंह व अन्य। बक्सर। रोटरी की ओर से निर्धन छात्राओं के लिए मंगलवार को बैग व साइकिल वितरण शिविर गोद लिए गए विद्यालय आचार्य नरेंद्रदेव मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय की 30 छात्राओं के बीच स्कूल बैग व 5 छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया। बैग रामाशंकरजी और 5 साइकिल रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम द्वारा दान दिया गया। शिविर में रोटरी कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह, सचिव एसएम साहिल, मीना सिंह, सुनीता सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश केशरी, रोट्रेक्ट अध्यक्ष सोनू वर्मा, कार्यक्रम के चेयरमैन रामाशंकर सिंह, विद्यालय के शिक्षकगण सहित अन्य उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉक्टर दिलशाद आलम ने ...