रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को महत्वपूर्ण प्राथमिकता दी गई है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक पत्र जारी कर सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को छात्राओं और महिला कर्मचारियों के लिए कार्यशालाएं, सेमिनार, संगोष्ठी और जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य छात्राओं/महिलाओं में नेतृत्व कौशल को बढ़ाना और लैंगिक संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करना है। एनईपी-2020 को लागू कर देश की शिक्षा प्रणाली को अधिक बहुविषयी, समावेशी और छात्र-केंद्रित बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। इसी के तहत, उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी शैक्षणिक संस्थानों...