लखनऊ, अप्रैल 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में यह सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि यह सफलता छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम, अटूट लगन और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का प्रतिफल है। छात्रों ने चुनौतियों का दृढ़ता से सामना करते हुए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ छात्रों के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...