भागलपुर, दिसम्बर 2 -- बाल भारती विद्यालय में गीता जयंती और एनसीसी स्थापना दिवस बड़े ही उल्लास के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, एनओ विकास पांडेय तथा वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके पश्चात सभी गणमान्य द्वारा केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें छात्राओं ने गीता के उपदेशों तथा राष्ट्रभक्ति पर आधारित नृत्य, गीत और झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की छात्रा जहान्वी और नेहल के दिए गए उत्साहपूर्ण भाषण ने कार्यक्रम में और ऊर्जा भर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...