नोएडा, अगस्त 20 -- ग्रेटर नोएडा। बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक की। डीएम ने सभी राजकीय विद्यालयों में योग्य एवं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की नियुक्ति कर शीघ्र ही आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, साहस और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की क्षमता विकसित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...