गाजीपुर, मई 28 -- दिलदारनगर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित समर कैंप में मंगलवार को पुलिस ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया। इसके बाद छात्राओं के साथ प्राचार्य व शिक्षकों द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि महिलाओं एवं युवतियों के साथ किसी भी तरह की घटना होती है तो वह निडर होकर पुलिस से इसकी शिकायत करें। उनकी शिकायत पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शिकायत करने वाली महिला या लड़की का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। कार्यक्रम में साइबर क्राइम, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन पर प्रकाश डाला गया। इस अभिमान में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा एवं 108 व 102 स्वास्थ्य सेवा की जानकारी देते हुए महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए आह्वान किया गया। इस अवस...