भागलपुर, सितम्बर 20 -- कहलगांव जिला स्तर पर आयोजित कला उत्सव 2025 में इंटर स्तरीय सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय कहलगांव का दबदबा रहा। समूह नृत्य में श्रीजा दत्त, रिशु कुमारी, नन्ही प्रिया, आयुषी प्रिया और पारंपरिक कथा वाचन कला में राज संध्या, अंशु प्रिया ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिसकी जिला स्तरीय शिक्षा विभाग की कमेटी ने काफी सराहना की। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी लोग राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने पटना जाएंगे। वहीं स्कूल की छात्राओं ने समूह नृत्य में द्वितीय स्थान, मूर्ति कला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...