रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- रुद्रपुर। छात्रसंघ प्रतिनिधि पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में पूर्व मोहित चन्द्र भट्ट ने आरोप लगाया कि रविवार की दोपहर वह अपने साथियों संग महाविद्यालय की समीक्षा बैठक में जा रहा था। इसी दौरान छत्तरपुर क्षेत्र में गांव के कुछ युवकों के बीच झगड़ा होता देख उसने रोकने का प्रयास किया। तभी उन युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। हमले में मोहित के सिर पर गंभीर चोट आई जबकि उसके साथी भी घायल हुए हैं। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि तहरीर के आधार जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...