काशीपुर, अगस्त 29 -- काशीपुर। राधेहरि डिग्री कॉलेज में छात्र संघ निर्वाचन को लेकर बैठक हुई। जहां पर छात्रसंघ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही चुनाव निर्वाचन कमेटी का गठन भी किया गया। शुक्रवार को बाजपुर रोड स्थित राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ निर्वाचन को लेकर बैठक हुई। जिसमें निर्वाचन को लेकर सात बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं छात्र संघ चुनाव समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रो. महीपाल सिंह को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डॉ. स्नेहलता मौर्य, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. महेश मेवा फरोश, डॉ. पूजा, डॉ. कुंवर पाल सिंह, डॉ. रेणुका चौहान को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वहीं प्रीतम सिंह, महेन्द्र वाल्मीकी की सहायक निर्वाचन अधिकारी, अमर सिंह, जगत सिंह बिस्सा, आनन्द सिंह रावत, लीलाधर भट्ट को सदस्य बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...