भदोही, जनवरी 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र वितरण समारोह का सजीव प्रसारण रविवार को देखा गया। शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गई। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, डीएम शैलेश कुमार एवं सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल आदि ने सजीव प्रसारण को देखा। इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सशक्त अवसर प्रदान किया जा रहा है। सीएम के नेतृत्व में पारदर्शी व्यवस्था के तहत छात्रवृत्ति की धनराशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेजी जा रही है। जिससे पात्र छात्रों को समय पर लाभ मिल रहा...