रांची, अप्रैल 22 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ई-कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति वितरण प्रणाली और अन्य शैक्षणिक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर गुरुवार को ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन होगा। आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा कार्यालय की ओर से बताया गया कि वेबिनार कार्यक्रम जूम मीटिंग के माध्यम से होगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं और आईएनओ को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में आयुक्त और अन्य अधिकारी छात्र-छात्राओं व आईएनओ के प्रश्नों के जवाब देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...