रिषिकेष, मई 3 -- भारती शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चकजोगीवाला के बच्चे मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस योजना के तहत इस वर्ष 16 छात्रों और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में 2 छात्राओं का चयन हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जटे सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 2025 में 8-9 आयु वर्ग में आरुष कंडियाल, आराध्या कंडियाल, 9-10 आयु वर्ग में आंचल, अवनी, आरुष मिश्रवाण, रुद्रांश जेठुड़ी, 10-11 आयु वर्ग में नीति पंवार, अदिति, आजाद सिंह, आरभ चौधरी, 11-12 आयु वर्ग में सक्षम कंडियाल, मीरा, 12-13 आयु वर्ग में आरव सिंह, पीयूष राठौर, दिव्यांशी कुड़ियाल, 13-14 आयु वर्ग में नैंसी का चयन हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2025 में 14-17 ...