चंदौली, मार्च 3 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबुरी के 20 छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता पाई है। जनपद की कुल दस फीसदी सीटों पर विद्यालय के छात्रों ने कब्जा जमाया है। मेधावी छात्र कृष्णानंद यादव ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि टॉप 10 में स्कूल के चार बच्चों ने जगह बनाई है। परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिमाह 1000 की छात्रवृत्ति मिलेगी। जिससे चार वर्षों में उन्हें कुल 48000 की सहायता प्राप्त होगी। छात्रों ने इस सफलता का श्रेय अध्यापक सत्य प्रकाश मौर्य को दिया। जिनके कुशल मार्गदर्शन में पूर्व में भी 15 छात्र इस परीक्षा में चयनित हो चुके हैं। शनिवार को विद्यालय में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ...