अल्मोड़ा, अप्रैल 5 -- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत इस बार जिले में 2318 बालक व बालिकाओं ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया। इसमें उदीयमान छात्रवृति योजना के तहत 1490 और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 828 आवेदन हुए हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद चयनित खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...