सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- सिद्धार्थनगर। वित्तीय वर्ष/शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) व दशमोत्तर (कक्षा 11-12) योजना अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शासन से प्राप्त समय-सारिणी के अनुसार सभी पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन दो अक्टूबर तक सत्यापित एवं अन्त:स्थापित (फाइनल) किए जाएं ताकि समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बताया कि 31 अगस्त तक शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य अपने-अपने संस्थानों के पात्र विद्यार्थियों के आवेदन को ऑनलाइन सत्यापित करें। इसके बाद दो अक्टूबर तक अंतिम सत्यापन एवं अन्त:स्थापन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इससे छात्रवृत्ति वितरण में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पात्र छात्र-छात्राएं समय से आव...