गिरडीह, दिसम्बर 10 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ विधानसभा के शून्यकाल में जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने वर्ष 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान अब तक नहीं होने के गंभीर मुद्दे को उठाया। छात्रवृत्ति में हो रही इस देरी के कारण राज्य के लाखों छात्र-छात्राएं इंटर, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य उच्च शिक्षा की फीस जमा करने में भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। कई विद्यार्थी पंजीकरण और परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं तथा आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ने की नौबत तक आ गई है, जो अत्यंत चिंताजनक है। जमुआ विधायक ने सरकार से मांग की है कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2024-25 का भुगतान अविलंब किया जाए तथा पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाया जाए, ताकि किसी भी छात्र की शिक्षा केवल आर्थिक कारणों से बाधित न हो। कहा कि छात्रों के अधिकार...