महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज, निज संवाददाता। राष्ट्री आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर थी। जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया गया है। ऐसे में जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वह जल्द कर दें। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों का आवेदन कराने का निर्देश दिया है। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा नौ नवंबर 2025 को होगी। ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य हैं। ऐसे विद्यार्थी जिन्होने शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 05 प्रतिशत की छूट है) अंको के साथ उत्तीर्ण की हो वह आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में छात्र-छात्राएं सत्र 2025-26 में राजकीय,अशासकीय सहायत...