मुरादाबाद, जून 20 -- जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि सत्र 2025-26 में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग हेतु मास्टर डाटा तैयार करने की समय सारिणी निर्धारित की गयी है। शिक्षण संस्थाओं की ओर से 1 जुलाई से 5 अक्टूबर, पूर्व दशम एवं दशमोत्तर (कक्षा 9-10) दोनों के छात्र/ छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन व अन्य प्रक्रिया तथा छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/आनलाइन आवेदन की तिथि 2 जुलाई से 30 अक्टूबर तथा संस्थाओं द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 3 जुलाई से 6 नवम्बर 2025 है। ऐसे में छात्र/छात्राएं निर्धारित तिथियों में आनलाइन आवेदन कर लें। विद्यालय समस्त कार्रवाई पूर्ण कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...